Northeastern Brazil के तटीय क्षेत्र में नौका पर 20 शव देखे गए

boat
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ और स्थानीय अधिकारियों की जांच से पता चला कि इनमें से कुछ नौकाओं में अफ्रीकी प्रवासियों की लाशें थीं जो कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अटलांटिक महासागर में भटक गए थे।

ब्राजील के उत्तर पूर्वी अपतटीय क्षेत्र में मछुआरों ने एक छोटी नौका पर कई क्षत विक्षत शव देखे। स्थानीय मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली है। ब्राज़ील के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसने यह पता लगाने के लिए क्षेत्र में एक फोरेंसिक टीम भेजी है कि शव और नौका कहां से आयी हैं।

बयान के मुताबिक, “कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि शवों की संख्या 20 तक हो सकती है। बयान में कहा गया है कि वह घटना की जांच शुरू कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब अटलांटिक महासागर के पश्चिमी तरफ मछुआरों ने नौका पर शवों को देखा हो। 2021 में सात नौका ब्राजील और पूर्वी कैरिबियाई तट पर पहुंची थी जिसमें कई लोगों के शव थे।

अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ और स्थानीय अधिकारियों की जांच से पता चला कि इनमें से कुछ नौकाओं में अफ्रीकी प्रवासियों की लाशें थीं जो कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अटलांटिक महासागर में भटक गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़