24 साल में 21 बच्चों को संभालने वाली मां का सफर, इन 21 बच्चों की मां को हजारों लोग करते हैं फॉलो
21 बच्चों की मां ने उनको संभालने के लिए 16 नैनी रखी है जो 24 घंटे बच्चों की देखरेख करती हैं। एक साल में करीब 96,000, डॉलर यानी 72,08,265 रुपये इन बच्चों की देखरेख में खर्च होते हैं।
जॉर्जिया। महज 24 साल में एक नहीं दो नहीं बल्कि 21 बच्चों की मां सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। लेकिन हां ऐसा सच है जॉर्जिया की रहने वाली एक महिला 24 साल में 21 बच्चों को संभाल रही है। क्रिस्टीना ओजटर्क नाम की ये महिला अजकल अपने बच्चों को लेकर काफी चर्चा में है। दरअसल ये बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए हैं जिसके बदल में जॉर्जिया के पति ने हर महिने भारी रकम चुकाई है। इन बच्चों को जॉर्जिया बेहद प्यार करती है और इनका हर तरह से ख्याल रखती है।
बच्चों की देखरेख के लिए 16 नैनी हैं काम पर
जॉर्जिया ने अपने 16 बच्चों को संभालने के लिए हर तरह की फेसीलिटीज़ दी है जिसमें बच्चों की देखरेख के लिए 16 नैनी काम पर रखी हैं जो इन बच्चों की हर जरूरत का ख्याल रखती हैं और ये 24 घंटे ड्यूटी पर रहती हैं। न्यूज़ 18 खबर के मुताबिक, दोनों पति और पत्नी का कहना है कि पैसों से उन्हें वह खुशी मिली, जो हमेशा उनके साथ रहेगी।
जॉर्जिया ने सरोगेसी में करोड़ों रुपये किए खर्च
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, क्रिस्टीना ओजटर्क जॉर्जिया के करोड़पति शख्स गैलीप की पत्नी हैं। ओज़टर्क दंपत्ति ने पिछले साल मार्च और इस साल जुलाई के बीच सरोगेट्स के जरिए माता-पिता बनने पर 142,000 पाउंड यानी की 1 करोड़ 46 लाख 78 हजार 156 रुपये खर्च किए। इन पर हर साल 96,000 डॉलर यानी की 72,08,265 रुपये खर्च होता है। आपको बते दैं कि क्रिस्टीना के पति के पहली पत्नी से दो बच्चे और हैं। इस तरह से कहा जाए तो परिवार में एक ही छत के नीचे 23 बच्चे रहते हैं।
क्रिस्टीना खुद को कहती हैं व्यावहारिक मां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने बच्चों के प्यार और स्नेह के बारे में क्रिस्टीना जोर देकर कहती है कि वह एक व्यावहारिक मां है। उनका कहना है कि, ‘मैं हर समय बच्चों के साथ रहती हूं, वह सब कुछ करती हूं जो हर मां आमतौर पर करती है। अंतर केवल बच्चों की संख्या का है। प्रत्येक दिन अलग होता है, स्टाफ शेड्यूल की योजना बनाने से लेकर मेरे परिवार के लिए खरीदारी करने तक मैं सब करती हूं’।
दैनिक जीवन के बारे में इंस्टाग्राम पर देती हैं जानकारी
अपने इंस्टाग्राम फैंस को भी क्रिस्टीना अपने दैनिक जीवन के बारे में जानकारी देती रहती है। आपको बता दें कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 160,000 लोग फॉलो करते हैं। वह अपने वीडियो में ज्यादातर बच्चों का खाना बनाने और उनके साथ खेलती हुई नजर आती हैं।
अन्य न्यूज़