फिलिपींस में कैथेड्रल बम बिस्फोटों में 27 लोगों की मौत

27-people-killed-in-cathedral-bomb-blasts-in-philippines
[email protected] । Jan 27 2019 4:17PM

बख्तरबंद गाड़ियों में सवार सैनिकों ने चर्च की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है जबकि घायलों को और शवों को वाहनों से अस्पताल ले जाया गया है। कुछ हताहतों को विमान से नजदीक के जमबोआंगा शहर ले जाया गया है।

जोलो (फिलिपींस)। दक्षिण फिलिपींस के एक द्वीप पर रविवार को एक सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान एक रोमन कैथोलिक कैथेड्रल (गिरजाघर) के बाहर दो बम विस्फोटों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 77 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुये और मुख्य दरवाजे की ओर भागने के लिए भगदड़ मच गई।

इसके बाद दूसरा विस्फोट परिसर के बाहर उस वक्त हुआ जब बाहर तैनात सेना के जवान और पुलिसकर्मी अंदर जा रहे थे। इसके कारण और अधिक लोग हताहत हुये। सेना इस बात की भी जांच कर रही है कि दूसरा विस्फोटक उपकरण वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल के जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि कम से कम 27 लोग मारे गये और 77 लोग घायल हुये हैं। मृतकों में 20 नागिरक और सात जवान शामिल हैं। घायलों में 17 जवान, दो पुलिसकर्मी और 61 नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: खुद के सपनों को देश के सपने से जोड़ने के लिये मतदान अवश्य करें युवा: मोदी

बख्तरबंद गाड़ियों में सवार सैनिकों ने चर्च की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है जबकि घायलों को और शवों को वाहनों से अस्पताल ले जाया गया है। कुछ हताहतों को विमान से नजदीक के जमबोआंगा शहर ले जाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़