ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से 413 लोगों नें गंवाई जान, मृतकों का आंकड़ा 20 के पार पहुंचा

corona

ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टाइस ने लंदन में नियमित डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि अभी सामाजिक दूरी सहित अन्यउपायों में कोई ढील देने संबंधी निर्णय लेना जल्दबाजी होगा।’’ लॉकडाउन की समीक्षा के लिए सात मई की समय सीमा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले दो सप्ताह में विचार किया जायेगा।

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से रविवार को 413 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 20,732 हो गई है। हालांकि एक महीने में यह एक दिन में हुई मौत की सबसे कम संख्या है। ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टाइस ने लंदन में नियमित डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: दुनियाभर में दो लाख के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, यूरोप में सबसे ज्यादा मौतें

उन्होंने कहा, ‘‘अभी सामाजिक दूरी सहित अन्यउपायों में कोई ढील देने संबंधी निर्णय लेना जल्दबाजी होगा।’’ लॉकडाउन की समीक्षा के लिए सात मई की समय सीमा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले दो सप्ताह में विचार किया जायेगा। ’’हमारे पास विशेष रूप से चिकित्सा साक्ष्य के लिए वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार करने के लिए यह सही समयहोगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़