फिलीपीन में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप, कई लोग घायल

6-6-earthquake-hits-philippine-many-injured
[email protected] । Oct 29 2019 10:31AM

भूकंप केंद्र के नजदीकी शहर तुलुनन के मेयर रीयुल लिम्बुनगन ने कहा कि हमारे नगरपालिका का हॉल क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने एएफपी को बताया कि हमें लोगों के घायल होने की कई खबरें मिल रही हैं, लेकिन हमें उनकी पुष्टि करनी होगी।

मनीला। फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार को 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से कई लोग घायल हो गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, मिंडानाओ द्वीप पर भूकंप आने के बाद स्थानीय लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। यूएसजीएस ने शुरूआत में बताया था कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी लेकिन इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ताइवान में भूकंप के जोरदार झटकों से हिली इमारत, एक महिला की मौत

भूकंप केंद्र के नजदीकी शहर तुलुनन के मेयर रीयुल लिम्बुनगन ने कहा कि हमारे नगरपालिका का हॉल क्षतिग्रस्त हो गया है।’’ उन्होंने एएफपी को बताया कि हमें लोगों के घायल होने की कई खबरें मिल रही हैं, लेकिन हमें उनकी पुष्टि करनी होगी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में दो हफ्ते पहले आये 6.4 तीव्रता वाले भूकंप में कम-से-कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़