मेक्सिको में बैंक के पैसे ले जा रहे काफिले पर हमला, 7 मरे

7 shot dead in Mexico in social security robbery
[email protected] । Jul 26 2017 12:55PM

मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत गूरेरो के एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सहायता के लिए नकद राशि ले जा रहे एक काफिले पर हथियार से लैस कुछ लुटेरों ने हमला कर दिया जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी।

चिलपानसिंगो। मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत गूरेरो के एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सहायता के लिए नकद राशि ले जा रहे एक काफिले पर हथियार से लैस कुछ लुटेरों ने हमला कर दिया जिसमें पांच पुलिस अधिकारियों और दो बैंक कर्मियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

राज्य सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता रॉबर्टो अल्वरेज ने कहा कि एहुआकात्जिंगो शहर के करीब मंगलवार को यह लूट-पाट हुई है। सरकारी बैंक बनसेफी का एक ट्रक 55,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35.50 लाख रुपये) ग्रामीण कार्य के लिए ले जा रहा था, तभी हथियार से लैस लुटेरों ने उस काफिले पर हमला कर दिया। काफिले में शामिल एक बैंक कर्मचारी वहां से बच निकलने में सफल रहा। गूरेरो मेक्सिको के गरीब राज्यों में से एक है और अक्सर यहां हिंसक अपराध होते रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़