विस्फोट से सूडान में धातु का कबाड़ इकट्ठा करने वाले 8 बच्चे की हुई मौत

8-child-deaths-due-to-explosion-of-metal-junk-in-sudan

यह बच्चे घटनास्थल पर बेचने के लिए धातु का कबाड़ ढूंढ रहे थे। सूडानी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट शनिवार को उमदुरमान में हुआ।

काहिरा। सूडान में एक सैन्य प्रतिष्ठान के निकट हुए विस्फोट में आठ बच्चों की मौत हो गई। यह बच्चे घटनास्थल पर बेचने के लिए धातु का कबाड़ ढूंढ रहे थे। सूडानी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट शनिवार को उमदुरमान में हुआ।

इसे भी पढ़ें: सोमालिया राजधानी मोगादिशु में लोगों ने सुनी विस्फोट की आवाज

सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स ने कहा कि घटनास्थल पर सात बच्चों की मौत हो गई जबकि आठवें ने अस्पताल में दम तोड़ा। यह समिति समूचे विपक्ष के आंदोलन का हिस्सा है जो दिसंबर से उमर उल बशीर के इस्तीफे की मांग को लेकर दिसंबर से प्रदर्शनों का आयोजन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़