सऊदी अरब के एक शहजादे को मौत की सजा दी गई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 19, 2016 10:59AM
सऊदी अरब ने हत्या के जुर्म में शाही खानदान के सदस्य को मौत की सजा दे दी। यह एक दुर्लभ घटना है जिसमें ‘हाउस ऑफ सउद’ के हजारों सदस्यों में से किसी एक को मौत की सजा दी गई है।
रियाद। सऊदी अरब ने हत्या के जुर्म में शाही खानदान के एक सदस्य को मौत की सजा दे दी। यह एक दुर्लभ घटना है जिसमें ‘हाउस ऑफ सउद’ के हजारों सदस्यों में से किसी एक को मौत की सजा दी गई है। देश के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सउद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई।
अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। मंत्रालय के बयानों के आधार पर, कबीर 134वें स्थानीय या विदेशी थे जिन्हें इस साल मौत की सजा दी गई। अरब न्यूज ने नवंबर 2014 में खबर दी थी कि रियाद की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में एक अनाम शहजादे को मौत की सजा सुनाई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़