टोरंटो में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 10 लोगों की मौत
[email protected] । Apr 24 2018 8:39AM
मध्य टोरंटो में एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार इस घटना में कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
मॉन्ट्रियल। मध्य टोरंटो में एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार इस घटना में कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गयी। टोरंटो पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘घायलों को लगी चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं है , 8-10 राहगीरों के कुचले जाने की आशंका है।’ इसके बाद किये गए अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘घायलों की संख्या या उनकी चोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार ट्रक चालक घटना के बाद वाहन को घटनास्थल से लेकर भागने में सफल रहा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़