सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी

Abbasi becomes first Pakistani PM to fly a military helicopter
प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रमुख बन गए हैं।

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रमुख बन गए हैं। परीक्षण उड़ान के दौरान उन्होंने तुर्की के टी-129 लड़ाकू हेलिकॉप्टर की कमान संभाली। सरकारी रेडियो चैनल रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक अब्बासी ने कल उड़ान परीक्षण के लिए इस हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। अब्बासी, डी-आठ राष्ट्रों के नौंवे शिखर सम्मेलन के लिए तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में मौजूद थे। आर्थिक सहयोग के लिए बनी डी-आठ संस्था को विकासशील-आठ के नाम से भी जाना जाता है।

इस समूह में आठ राष्ट्र - बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्की शामिल हैं। तुर्की का लड़ाकू हेलिकॉप्टर टी-129 खरीदने की पाकिस्तान की योजना पर उन्होंने कहा कि सेना इस हेलिकॉप्टर का मूल्यांकन कर रही है और अनुबंध व शर्तों पर बातचीत कर रही है। उन्होंने तुर्की के इस हेलिकॉप्टर को “प्रभावशाली और अच्छी मशीन” कहा। प्रधानमंत्री ने इस हेलिकॉप्टर का निरीक्षण भी किया और तुर्की के विमानन अधिकारियों ने उन्हें इस लड़ाकू हेलिकॉप्टर की विशेषताओं और तकनीकी मापदंडों के बारे में जानकारी दी। पिछले महीने, पाकिस्तान की वायु सेना के एफ-16 विमान पर सवार होकर अब्बासी ने सैन्य अभ्यास प्रशिक्षण मिशन में भाग लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़