कोरोना वायरस पर न करें मजाक, नहीं तो पड़ सकता है भारी

america

अमेरिका में मजाक-मजाक में खाने-पीने के सामान पर खांसी करने वाले किशोर पर कार्रवाई की गई है। किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।” यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ह्यूस्टन इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

ह्यू्स्टन। कोरोना वायरस के खतरे के बीच अमेरिका के टेक्सास राज्य में खाने-पीने के सामान पर मजाक-मजाक में कथित तौर पर खांसी करने वाले किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरपश्चिम हैरिस काउंटी के ग्रॉसरी स्टोर ने 911 पर फोन किया और गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत

फेसबुक पर एक पोस्ट में शेरिफ एड गोन्जालेज ने कहा कि अधिकारियों ने फूड सिटी से आई गड़बड़ी के फोन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किशोर ने “जानबूझकर उत्पादों पर खांसी की।” गोन्जालेज ने लिखा, “साफ तौर पर यह एक मजाक था। लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है। किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।” यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ह्यूस्टन इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार दोपहर तक इलाके में कोविड-19 के मामले बढ़कर 928 हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़