अफगानिस्तान ने पाक से तालिबान के खिलाफ लड़ाई की अपील की
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से तालिबान के साथ शांति वार्ता करने के बजाय उसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के एक हमले में 64 लोगों के मारे जाने और 340 अन्य लोगों के घायल हो जाने के एक सप्ताह बाद अशरफ गनी ने आज संसद में एक संबोधन के दौरान यह अपील की। अफगान अधिकारी लंबे समय से पाकिस्तान पर तालिबान को लेकर आंख बंद रखने का आरोप लगा रहे हैं। माना जाता है कि तालिबान नेतृत्व सीमा से लगे पाकिस्तान के कबिलायी इलाकों में छुपे हुये हैं।
गनी ने कहा कि ‘‘अच्छा या बुरा आतंकवादी नहीं होता, वे केवल आतंकवादी हैं,’’ और ‘‘पाकिस्तान को यह बात समझनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करे।’’ हाल के महीनों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका ने काबुल और तालिबान के बीच शांति वार्ता को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है लेकिन इसमें ज्यादा प्रगति नहीं हुयी है।
अन्य न्यूज़