अफगानिस्तान: हमले में पांच की मौत, जापान का डॉक्टर घायल

afghanistan-five-killed-in-attack-japan-doctor-injured
[email protected] । Dec 4 2019 2:24PM

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में हुए बम बिस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है। नानगरहार के राज्यपाल के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि जापान के डॉक्टर नाकामुरा घायल हो गए हैं और उनके तीन सुरक्षा गार्ड, चालक और एक अन्य सहकर्मी की मौत हो गई। हालांकि, अभी किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल। पूर्वी प्रांत के नानगरहार में जलालाबाद शहर में हुए एक हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और जापान का एक चिकित्सा सहायक घायल हो गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब मानवीय सहायता समूह यहां हाई अलर्ट पर चल रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र के लिए सहायताकर्मी के रूप में काम कर रहे एक अमेरिकी व्यक्ति की काबुल में एक हमले में मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर ट्रम्प ने आतंकवादियों से शुरू की शांति वार्ता

‘पीस जापान मेडिकल सर्विस’ का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर तेत्सु नाकामुरा को हमलावारों ने जलालाबाद में उस समय निशाना बनाया, जब वह वाहन में बैठे थे। नानगरहार के राज्यपाल के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि डॉक्टर नाकामुरा घायल हो गए हैं और उनके तीन सुरक्षा गार्ड, चालक और एक अन्य सहकर्मी की मौत हो गई। हालांकि, अभी किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़