US करता रहा इंतज़ार, नेतन्याहू नहीं पहुंचे, अमेरिका ने भी गाजा पर प्रस्ताव को लेकर इस बार UN में कर दिया बड़ा खेल

UN
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 26 2024 12:18PM

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का इंतजार हो रहा था। लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे। इस बात से अमेरिका को काफी झटका लगा। अब बारी अमेरिका की थी और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बड़ा खेल कर दिया। गाजा में युद्ध विराम को लेकर यूएन में लाए गए प्रस्ताव को 14-0 से पारित कर दिया गया।

इजरायल और गाजा की लड़ाई में एक ऐसा मोड़ आया जिसकी दुनिया उम्मीद नहीं कर रहा था। इस नए मोड़ से गाजा में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन इजरायल को ठीक नहीं लग रहा है। दरअसल, इजरायल और गाजा की लड़ाई में बीते दिन वो हो गया जिसके बारे में शायद ही कोई कुछ दिन पहले तक सोच भी सकता था। पहले तो अमेरिका में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का इंतजार हो रहा था। लेकिन वो वहां  नहीं पहुंचे। इस बात से अमेरिका को काफी झटका लगा। अब बारी अमेरिका की थी और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बड़ा खेल कर दिया। गाजा में युद्ध विराम को लेकर यूएन में लाए गए प्रस्ताव को 14-0 से पारित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: United Nations रमजान के दौरान गाजा में संघर्ष विराम की मांग वाले प्रस्ताव पर मतदान करेगा

सबसे दिलचस्प ये रहा कि अमेरिका ने न तो वोटिंग में हिस्सा लिया और न ही वीटो का इस्तेमाल किया। अमेरिका के इस कदम को इजरायल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।बीते साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए थे। जिसमें हजारों लोग मारे गए। जवाब में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान छेड़ दिया। जिसमें अब तक न जाने कितने लोगों की मौत हो गई है।  संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि उनका देश लंबे समय से स्थायी युद्धविराम के लिए तत्काल मानवीय आधार पर संघर्ष रोकने की मांग कर रहा है। उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों की तत्काल रिहाई पर भी जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Russia-Ukraine, Israel-Hamas, Pakistan और China-Australia से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

14 देशों ने पक्ष में किया मतदान

 पंद्रह राष्ट्रों वाली सुरक्षा परिषद ने 10 गैर-स्थायी निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को अपनाया। 14 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि अमेरिका मतदान में शामिल नहीं हुआ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा परिषद ने गाजा पर लंबे समय से प्रतीक्षित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें तत्काल युद्धविराम और सभी बंधकों की तत्काल व बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़