आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है: अमेरिका

America says fight against ISIS is not over
[email protected] । Jul 14 2017 1:05PM

शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा, ‘‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमें अभी आगे बढ़ना है और इसलिए हमने आज बैठक की ताकि अगले चरण के लिए हम अपने प्रयासों को समन्वित कर सकें।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष दूत ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व में वैश्विक गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों ने अहम मोसुल शहर को आईएसआईएस के कब्जे से आजाद कराके इस संगठन के खिलाफ भले ही सबसे बड़ी सफलता हासिल की है लेकिन इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा, ‘‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमें अभी आगे बढ़ना है और इसलिए हमने आज बैठक की ताकि अगले चरण के लिए हम अपने प्रयासों को समन्वित कर सकें।’’

उन्होंने मोसुल को आजाद कराने को आईएसआईएस के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि मोसुल में एक साल से चल रहा अभियान पिछले कुछ दिनों में समाप्त हुआ। उन्होंने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया। उन्होंने कहा कि रक्का और सीरिया इराक के बजाए कहीं ज्यादा जटिल है लेकिन वहां का मॉडल काफी हद तक समान है।मैकगर्क ने कहा कि राजनीतिक सुलह पर काफी कुछ निर्भर करता है। सीरिया में करीब चार साल में 40,000 विदेशी लड़ाकों का आना आईएसआईएस के उदय का मुख्य कारण था। इसी तरह इराक में भी ऐसा ही हुआ जहां बड़ी संख्या में आतंकवादी, आत्मघाती हमलावर आए।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी भी देश में विश्व भर से इस प्रकार के लोग खुद को मस्जिदों, आइसक्रीम पार्लरों में उड़ाने आएंगे, बच्चों की हत्या करने आएंगे, तो जो होगा, वहीं इराक में हो रहा था।’’ उन्होंने कहा कि जब तक विश्वभर से इस प्रकार के लोगों का आना जारी रहेगा, तब तक राजनीतिक प्रगति नहीं हो सकती। मैकगर्क के अनुसार विदेशी लड़ाके अब सीरिया में नहीं आ रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़