भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है अमेरिका
वाशिंगटन। इस बात को दोहराते हुए कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध ‘‘बहुत मजबूत’’ हैं, वाशिंगटन ने कहा है कि वह रक्षा क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में ‘‘बहुमूल्य’’ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं तथा हम उन्हें और मजबूत बनाना चाहते हैं।’’
उन्होंने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि इसीलिये अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने हाल में भारत का दौरा किया और व्यापक सैन्य गतिविधियों में रक्षा सहयोग में सुधार के लिए अपने भारतीय समकक्ष के साथ संयुक्त बयान जारी किया था। किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भारत की भागीदारी अमेरिका तथा भारत के बीच सहयोग का एक और क्षेत्र है। इसलिये कुल मिलाकर यह इतना महत्वपूर्ण संबंध है कि हम इसे बहुत अधिक महत्व देते हैं तथा सभी क्षेत्रों में सहयोग में सुधार की कोशिश कर रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़