Bangladesh में चुनाव प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने वालों पर America वीजा प्रतिबंध लगाएगा

Bangladesh Sheikh Haseena
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान में कहा गया, ‘‘(अमेरिकी) विदेश विभाग बांग्लादेश में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल बांग्लादेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है।

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह उन बांग्लादेशी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है जो बांग्लदेश में आगामी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने या उसे कमजोर कर रहे हैं।

बांग्लादेश में दिसंबर के अंत या जनवरी 2024 में आम चुनाव होने की संभावना है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों, सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल के सदस्यों सहित अन्य लोग प्रतिबंध के दायरे में आएंगे क्योंकि ‘‘अमेरिका बांग्लादेश में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘(अमेरिकी) विदेश विभाग बांग्लादेश में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल बांग्लादेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़