क्या चल रहा है ट्रंप के दिमाक में? पहले सीरिया से सेना को वापस बुलाया, अब लिया ये फैसला

america-will-keep-its-200-soldiers-in-syria
[email protected] । Feb 22 2019 12:57PM

व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद एक बयान में कहा, करीब 200 सैनिकों का एक छोटा समूह शांति स्थापना के लिये एक समयावधि तक सीरिया में ही रहेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका शांति स्थापना के लिये अपने 200 सैनिकों को सीरिया में ही बनाए रखे‍गा। व्हाइट हाउस ने यह ऐलान किया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया था। राष्ट्रपति ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें- किम जोंग के शासन में उत्तर कोरिया में आई भुखमरी की नौबत, UN से मांगी मदद

व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद एक बयान में कहा, करीब 200 सैनिकों का एक छोटा समूह शांति स्थापना के लिये एक समयावधि तक सीरिया में ही रहेगा। इससे पहले दिसंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत का ऐलान करते हुए सीरिया से तुरंत अपने 2000 से ज्यादा सैनिक वापस बुलाने का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें- भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ी मुश्किलें, व्हाइट हाउस करेगा H1B वीजा में बड़ा बदलाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने स्टाफ को सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को जल्द से जल्द और तेजी से पूरा करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट को हरा दिया है। ट्रंप प्रशासन इस प्रक्रिया को पूरा करने के समय में बदलाव करता रहा है। उसका कहना है कि अप्रैल के अंत तक ज्यादातर सैनिक वापस आ जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़