उत्तर कोरिया को युद्ध अवशेष वापस करेगा अमेरिका, 215 ताबूतों भेजेगा

America will return war remnants to North Korea
[email protected] । Jun 23 2018 5:11PM

दक्षिण कोरिया की मीडिया ने खबर दी है कि अमेरिका की सेना शनिवार को सीमावर्ती गांव के रास्ते 215 ताबूतों को उत्तर कोरिया भेजने की योजना बना रही है ताकि उत्तर कोरिया अमेरिकी सैनिकों के अवशेष लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर सके।

सोल। दक्षिण कोरिया की मीडिया ने खबर दी है कि अमेरिका की सेना शनिवार को सीमावर्ती गांव के रास्ते 215 ताबूतों को उत्तर कोरिया भेजने की योजना बना रही है ताकि उत्तर कोरिया अमेरिकी सैनिकों के अवशेष लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर सके।

ये सैनिक 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद से लापता हैं। यूनाईटेड स्टेट्स फोर्सेज कोरिया और साउथ कोरिया रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। दक्षिण कोरिया की योनहप संवाद समिति ने एक अज्ञात सूत्र का हवाला देकर कहा कि अमेरिका के 30 सैन्य वाहन इन ताबूतों को लेकर शनिवार की दोपहर उत्तर कोरिया में प्रवेश कर सकते हैं।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 12 जून को एक बैठक के दौरान उत्तर कोरिया अमेरिकी युद्ध के अवशेषों को भेजने पर राजी हो गया था। नेता कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर भी राजी हुए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़