पाकिस्तान को ‘थर्मल वेपन साइट’ बेचेगा अमेरिका

[email protected] । Apr 6 2016 2:21PM

ओबामा प्रशासन के फैसले के मद्देनजर अमेरिका अब पाकिस्तान को ‘अत्याधुनिक थर्मल वेपन साइट’ बेचने की तैयारी कर रहा है। पेंटागन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वाशिंगटन। पाकिस्तान को 17 करोड़ डॉलर के आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान और नौ एएच-1जेड वाइपर युद्धक हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के ओबामा प्रशासन के फैसले के मद्देनजर अमेरिका अब पाकिस्तान को ‘अत्याधुनिक थर्मल वेपन साइट’ बेचने की तैयारी कर रहा है। पेंटागन ने थर्मल वेपन साइटों की आपूर्ति के लिए रेथियॉन के साथ मंगलवार को एक करोड़ 70 लाख डॉलर का अनुबंध किया। थर्मल वेपन साइट धुंध, धूल, कोहरे और अन्य बाधाओं के बावजूद लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य का पता लगाकर उसे साधने में जवानों को सक्षम बनाते हैं, जिससे उनकी लक्ष्य साधने और निगरानी करने क्षमता में सुधार होता है।

थर्मल वेपन साइट के निर्माण के क्षेत्र में रेथियॉन एक अग्रणी कंपनी है। पेंटागन ने मंगलवार को बताया कि रेथियॉन के साथ 17,877,938 डॉलर का विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंध किया गया है। यह कार्य मैककिनी, टेक्सास और पाकिस्तान में किया जाएगा, जिसके 30 अक्तूबर, 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़