अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपराओं से नफरत करते हैं ट्रंप: हिलेरी

राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोकट्रिक प्रतिद्वंद्वी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि वह अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपराओं से घृणा करते है और ट्रंप के खिलाफ देश और दोनों दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोकट्रिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि वह अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपराओं से घृणा करते है और ट्रंप के खिलाफ देश और दोनों दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं। 68 वर्षीय हिलेरी ने न्यू हैम्पशायर में कहा, ‘‘ट्रंप के अभूतपूर्व बयानों, चुनाव परिणाम स्वीकार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करने से उनके इनकार, मोसुल से आईएसआईएस को खदेड़ने के अभियान को तबाही करार देने की उनकी घोषणा और महिलाओं को नीचा दिखाने एवं उनका अपमान करने वाली उनके अनगिनत बयानों को खारिज करने के लिए डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन नेता एकजुट हुए हैं।’’ उन्होंने उन रिपोर्टों का जिक्र किया जिनमें ट्रंप के न्यूजर्सी गोल्फ क्लब पर पूर्व कर्मी के मुकदमे का जिक्र किया गया है। पूर्व कर्मी ने आरोप लगाया है कि उसे समलैंगिक होने के कारण कार्यस्थल में शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। 

हिलेरी ने कहा कि वह तीन बहसों में ट्रंप के बगल में साढ़े चार घंटे खड़ी रहीं जो इस बात का प्रमाण है कि उनमें राष्ट्रपति बनने की शारीरिक क्षमता है। पूर्व विदेश मंत्री ने उन मुद्दों को लेकर चिंता व्यक्त की जिनके कारण कामकाजी परिवार रात-रात भर सो नहीं पाते। उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय ट्रंप अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपराओं से ‘‘नफरत’’ करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस बहस में डोनाल्ड ने कुछ कहा। उन्होंने कई आपत्तिजनक बातें कहीं है लेकिन इस बार उन्होंने बहुत डरावने वाली बात कही। वह राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होने वाले पहले रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं जिन्होंने यह कहने से इनकार किया कि वह इस चुनाव के परिणामों का सम्मान करेंगे। यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा खतरा है।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़