Breaking: अमेरिकी सैन्य विमान समुद्र में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जापान के याकुशिमा द्वीप के पास हुआ हादसा

aircraft
pixabay
रेनू तिवारी । Nov 29 2023 12:55PM

अमेरिकी सेना का ऑस्प्रे विमान बुधवार को जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोग सवार थे।

अमेरिकी सेना का एक वी-22 ऑस्प्रे विमान बुधवार को जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोग सवार थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के तट रक्षक के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज पर मौजूद लोगों की सुरक्षा सहित घटना का कोई और विवरण नहीं है।

घटना दोपहर 2.47 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमेरिकी सैन्य विमान के समुद्र में गिरते ही उसके बाएं इंजन से आग निकलने लगी।क्षेत्र में अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे अभी भी घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi की सुरंग से निकाले गये लोगों की हालत गंभीर नहीं, भारतीय वायुसेना के विमान से एम्स अस्पताल ले जाकर किए जाएंगे कई टेस्ट

जापान में ऑस्प्रे की तैनाती विवादास्पद रही है, आलोचकों का कहना है कि हाइब्रिड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा है। अमेरिकी सेना और जापान का कहना है कि यह सुरक्षित है।

इसी तरह की एक घटना में, यूएस ऑस्प्रे अगस्त में एक नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान सैनिकों को ले जाते समय उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना (यूबीटी) के वकील ने कहा, अयोग्यता मामले पर सुनवाई शनिवार और रविवार को भी होनी चाहिए

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2016 में जापान के दक्षिणी द्वीप ओकिनावा के पास समुद्र में एक और दुर्घटनाग्रस्त विमान उतरा, जिससे अमेरिकी सेना को अस्थायी तौर पर विमान को रोकना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़