मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब से भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने पूछताछ की

Anti-corruption agency questioned by former Malaysian PM nazib
[email protected] । May 22 2018 11:00AM

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक एक बड़े वित्तीय घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए आज भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के समक्ष पेश हुये।

पुत्रजय। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक एक बड़े वित्तीय घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए आज भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के समक्ष पेश हुये। लगभग छह दशक तक सत्ता पर काबिज रहे रजाक को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण हाल में हुये चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। नौ मई को हुये चुनाव में नजीब का गठबंधन महातिर मोहम्मद की अगुवाई वाले सुधारवादी गठबंधन से हार गया। 

महातिर 1981 से 2003 के बीच प्रधानमंत्री रह चुके हैं। 92 वर्षीय महातिर फिर सक्रिय राजनीति में आए और उन्होंने नजीब को परास्त किया। चुनाव के दौरान महातिर और उनके सहयोगियों ने नजीब पर भ्रष्टाचार और गबन करने का आरोप लगाया। पदच्युत नेता नजीब पूछताछ के लिए प्रशासनिक राजधानी पुत्रजय में मलेशियाई भ्रष्टाचार निरोधी आयोग (एमएसीसी) के मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां करीब 100 पत्रकार भी मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़