लंदन में ट्यूब ट्रेन में हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Arrested in connection with the attack on a tube train in London
[email protected] । Sep 17 2017 11:15AM

लंदन के ट्यूब ट्रेन पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 18 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसे जांच में ''महत्वपूर्ण'' घटनाक्रम बताया है।

लंदन। लंदन के ट्यूब ट्रेन पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 18 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसे जांच में 'महत्वपूर्ण' घटनाक्रम बताया है। केंट पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति को ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी कानून के तहत डोवर के पोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसे स्थानीय थाने में ले जाया गया और उसके बाद साऊथ लंदन थाने में स्थानांतरित किया गया।

मेट्रोपोलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त नील बसु ने कहा, 'हमने अपनी जांच के सिलसिले में सुबह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। यद्यपि हम जांच में हुई प्रगति से खुश हैं, तब भी यह जांच जारी है और खतरे का स्तर गंभीर बना हुआ है।' पार्सन्स ग्रीन भूमिगत स्टेशन में एक ट्यूब ट्रेन में बह के व्यस्त समय के दौरान आईईडी विस्फोट के जरिये किये गए हमले में कम से कम 30 लोग घायल हो गए थे।

बसु ने संकेत दिया कि बल अभी अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रहा है। बसु ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक पुलिसिंग के लिये वरिष्ठ राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं। उन्होंने कहा, 'इस गिरफ्तारी से हमारे अधिकारियों की ओर से और ग​तिविधियां होंगी। ठोस जांच कारणों की वजह से हम फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में अधिक ब्योरा नहीं देंगे।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़