एशियाई अमेरिकी ने डोनाल्ड ट्रंप रोधी अभियान शुरू किया
एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप से ताल्लुक रखने वाले समुदाय ने वर्जीनिया में यह कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियान शुरू किया है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार लगातार अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
वाशिंगटन। एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप से ताल्लुक रखने वाले समुदाय ने वर्जीनिया में यह कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियान शुरू किया है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार लगातार अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। एशियन अमेरिकन एंड पेसिफिक आइसलैंडर (आपी) विक्टरी फंड ने ‘‘घृणा को खारिज करो’’ जैसा पहला वेब विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि 70 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार का मंच ‘‘कट्टरता में डूबा’’ हुआ है और उससे मुकाबला करने की जरूरत है।
इस राज्य के मतदाता अब तेजी से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की तरफ झुक रहे हैं। प्राइमरी के दौरान आपी विक्टरी फंड ने 69 वर्षीय क्लिंटन का समर्थन किया था।आपी विक्टरी फंड के सह-संस्थापक और उप प्रमुख दिलावर सईद ने कहा कि अपने नफरत भरे बयानों से डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार हमारे देश को विभाजित करने की कोशिश की, जिससे पूरे देश में मुस्लिम विरोधी भावना को बल मिला।
अन्य न्यूज़