अमेरिका में एक स्कूल में गोलीबारी, दस की मौत, बंदूकधारी गिरफ्तार

At least 10 killed in shooting at Texas high school, explosives found, police say
[email protected] । May 18 2018 11:23PM

अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी छात्र की गोलीबारी में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जिसमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं। यह वारदात यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में हुई।

ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी छात्र की गोलीबारी में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जिसमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं। यह वारदात यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में हुई। एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है। ह्यूस्टन क्रोनिकल के अनुसार संघीय एवं काउंटी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस गोलीबारी में कम से कम दस लोग मारे गये।

हैरिस काउंटी शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर छात्र हैं। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों स्कूल के छात्र हैं उनमें वह भी है जो संभवत: बंदूकधारी है। गोंजालेज ने कहा कि स्कूल में छानबीन जारी है और मौके से विस्फोटक की कोई जानकारी नहीं मिली है। गोलीबारी में कई अन्य छात्र घायल हुए। बीते सात दिन में स्कूल में गोलीबारी से संबंधित यह तीसरी जबकि इस साल 22 वीं घटना है। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, ''टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी। शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़