रूस के शहर कज़ान के एक स्कूल में हुई गोलाबारी, 9 छात्रों समेत एक शिक्षक की मौत

At Least Nine Dead In School Shooting In Central Russia
प्रतिरूप फोटो
निधि अविनाश । May 11 2021 2:10PM

बता दें कि इस हमले में आठ छात्र और एक शिक्षक मारे गए है। पुलिस ने स्कूल की चौथी मंजिल को सील कर दिया है और दूसरे हमलावर को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय समाचार एजेंसियों ने बताया कि मध्य रूसी शहर कज़ान के एक हाई स्कूल में मंगलवार को गोली लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए, एजेंसियों ने बताया कि दो लोगों ने रूस के तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कज़ान में स्कूल में आग लगा दी थी।

बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक, 17 वर्षीय, को हिरासत में लिया गया है, लेकिन एक दूसरा हमलावर अभी भी स्कूल की इमारत के अंदर है।

इसे भी पढ़ें: चीन के रॉकेट मलबा का क्या है मामला? इसका अमेरिका से कैसे बढ़ रहा टकराव

बता दें कि इस हमले में आठ छात्र और एक शिक्षक मारे गए है। पुलिस ने स्कूल की चौथी मंजिल को सील कर दिया है और दूसरे हमलावर को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है।समाचार एजेंसी टीएएसएस ने भी नौ लोगों के मारे जाने की सूचना दी और कहा कि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।एजेंसियों ने बताया कि तातारस्तान के राष्ट्रपति रुस्तम मिननिकानोव घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़