Pakistan News । उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, दो लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

Pakistan
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को बताया कि रविवार को बन्नू छावनी में आजाद मंडी के पास सुरक्षा बलों के काफिले को विस्फोटकों से भरे एक दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। यह काफिला उत्तरी वजीरिस्तान जिले से बन्नू जा रहा था।

पेशावर, 27 नवंबर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादी संगठन के एक गुट द्वारा किये गये आत्मघाती बम हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को बताया कि रविवार को बन्नू छावनी में आजाद मंडी के पास सुरक्षा बलों के काफिले को विस्फोटकों से भरे एक दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। यह काफिला उत्तरी वजीरिस्तान जिले से बन्नू जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: New York के गुरुद्वारे में भारत के राजदूत Taranjit Singh Sandhu के साथ खालिस्तान समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि इस आत्मघाती हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई जबकि तीन सुरक्षा कर्मी एवं सात आम नागरिक घायल हो गए। आईएसपीआर के अनुसार घायलों को बन्नू के कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनमें तीन सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: यमन में हूतियों के कब्जे वाले हिस्से से यूएसएस मैसन के निकट दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं: अमेरिका

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हाफिज गुल बहादुर संगठन ने आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने कहा कि आत्मघाती बम हमलावर एक अफगान नागरिक था। सेना की मीडिया शाखा के अनुसार, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को प्रांत में एक खुफिया अभियान के दौरान आठ आतंकवादियों को मार गिराये जाने के बाद यह आत्मघाती हमला हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़