लाल सागर में जहाजों पर नहीं थमे हमले, हूती ने किया साफ, इजरायली आक्रामकता रुकने पर ही सोचेंगे

Houthi
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 28 2024 5:29PM

हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने रॉयटर्स को बताया कि यदि गाजा की घेराबंदी समाप्त हो जाती है और मानवीय सहायता प्रवेश के लिए स्वतंत्र है तो स्थिति का फिर से आकलन किया जाएगा।

यमन के हूती ने कहा कि वे लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन पर अपने मिसाइल और ड्रोन हमलों पर केवल तभी पुनर्विचार कर सकते हैं जब इज़राइल गाजा पट्टी में अपनी आक्रामकता समाप्त कर दे। यह पूछे जाने पर कि यदि युद्धविराम समझौता हो जाता है तो क्या वे हमले रोक देंगे? हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने रॉयटर्स को बताया कि यदि गाजा की घेराबंदी समाप्त हो जाती है और मानवीय सहायता प्रवेश के लिए स्वतंत्र है तो स्थिति का फिर से आकलन किया जाएगा। एक और संदिग्ध हमले की नई रिपोर्टों से पहले उन्होंने कहा कि गाजा पर इजरायली आक्रामकता और घेराबंदी बंद होने के अलावा फिलिस्तीनी लोगों की मदद करने वाले किसी भी अभियान को नहीं रोका जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोई समझौता नहीं होने वाला है...जो बाइडेन के दावे से उलट है इजरायल और हमास दोनों का रुख

ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने एक सलाहकार नोट में कहा, मार्शल आइलैंड्स-ध्वजांकित, ग्रीक स्वामित्व वाले थोक वाहक ने को बताया कि एक मिसाइल ने जहाज से 3 समुद्री मील की दूरी पर पानी में हमला किया, जो यमन के होदेइदाह से 63 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में स्थित था। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने भी घटना पर अलर्ट भेजा, जिसमें कहा गया कि चालक दल और जहाज सुरक्षित हैं और कॉल के अगले बंदरगाह पर जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़