अफगान राष्ट्रपति, सीईओ के बीच मतभेद सुलझाने के प्रयास
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत दोनों नेताओं को फोन किया।
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच बढ़ते तनाव को कम करने तथा अपनी मध्यस्थता से दो साल पहले गठित देश की इस एकीकृत सरकार को बचाने के प्रयासों के तहत दोनों नेताओं को फोन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया, ‘‘विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी और मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला से आज सुबह ही बात की और उन्हें राजनीतिक एवं आर्थिक सुधारों के साथ आगे बढ़ते रहने के महत्व को बताया, जिसे वे पूरा करने की कोशिश करते हैं तथा उन सभी सुधारों को लागू करना चाहते हैं।’’
गनी और अब्दुल्ला के बीच तीखे मतभेदों की खबरों के बीच किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यह समझते हैं कि उनका राजी होना मुश्किल है, लेकिन वे अफगानिस्तान के बेहतर भविष्य को हासिल करने में अहम होंगे।’’ पिछले हफ्ते अब्दुल्ला ने गनी की आलोचना करते हुए कहा था कि गनी अपने पद पर रहने के काबिल नहीं हैं। अफगानिस्तान में 2014 में हुए चुनाव में विवाद उठने के बाद केरी ने एकीकृत सरकार के गठन की बात कही थी, जिस पर सहमति बनने के बाद दो साल पहले गनी और अब्दुल्ला सत्ता में आए थे। केरी कई बार अफगानिस्तान की यात्रा पर गए, लेकिन उन्होंने अपना काफी कुछ समय गनी और अब्दुल्ला के बीच हुए समझौते पर लगाया। बहरहाल, गनी एवं अब्दुल्ला के बीच मतभेदों के खुलकर सामने आने से इसका अफगानिस्तान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
अन्य न्यूज़