ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं के साथ हुए व्यवहार के लिये कतर के समक्ष विरोध दर्ज कराया

Qatar

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी आ रही एक उड़ान में महिला यात्रियों के साथ कतर के अधिकारियों के व्यवहार की निंदा की है। गौरतलब है कि दो अक्टूबर को दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नवजात शिशु के लावारिस मिलने के बाद इन महिलाओं की आंतरिक जांच की गई थी।

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी आ रही एक उड़ान में महिला यात्रियों के साथ कतर के अधिकारियों के व्यवहार की निंदा की है। गौरतलब है कि दो अक्टूबर को दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नवजात शिशु के लावारिस मिलने के बाद इन महिलाओं की आंतरिक जांच की गई थी। इनमें 13 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थीं। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के विभाग ने महिलाओं के साथ हुए व्यवहार को अपमानजक तथा बेहद अनुचित करार दिया है।

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर पाकिस्तान ने किया फ्रांसीसी राजदूत को तलब किया 

उस उड़ान से ऑस्ट्रेलिया में अपने घर लौट रहीं वोल्फगैंग बैबेक ने कहा कि महिलाओं की उम्र की परवाह किये बगैर उन्हें विमान से उतार दिया गया। बैबेक ने एबीसी को बताया, महिलाएं जब वापस लौटीं तो उनमें से अधिक या संभवत: सभी गुस्से में थीं। उनमें से एक युवा महिला रो रही थी।

इसे भी पढ़ें: एमी कॉनी बैरट ने उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति पद की शपथ ली

लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह हुआ क्या है। बैबेक ने कहा, उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें कपड़े उतारकर जांच के लिये कहा गया ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं उनमें से किसी ने बच्चे को जन्म तो नहीं दिया। वहीं, हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि नवजात के लावारिस मिलने के बाद चिकित्सा पेशेवर उसकी मां के स्वास्थ्यको लेकर चिंतित थे और उसकी मां से सामने आने का अनुरोध किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़