बान की मून ने कश्मीर पर चिंता प्रकट कीः पाकिस्तान

[email protected] । Aug 19 2016 5:46PM

पाक ने कहा कि मून ने कश्मीर में अशांति के हालात पैदा होने और लोगों की मौत पर दुख जताया और कश्मीर मुद्दे के हल के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने पर कदम उठाने में मदद की पेशकश की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर में अशांति के हालात पैदा होने और लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने पर कदम उठाने में मदद की पेशकश की। विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि महासचिव ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक पत्र के जवाब में यह टिप्पणी की जिन्होंने ‘‘भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं से कश्मीर में गंभीर स्थिति’’ के बारे में उन्हें अवगत कराया।

एफओ ने कहा कि बान ने हिंसा से बचने और जम्मू कश्मीर विवाद के मध्यस्थता समाधान के लिए वार्ता आगे बढ़ाने में एक बार फिर अपनी तरफ से कोशिशों की पेशकश की। उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अन्य बातों के साथ ही जान के नुकसान पर दुख जताया और उम्मीद जताई कि आगे हिंसा से बचने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।’’ साथ ही बान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानता है कि वार्ता के जरिए ही कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान और भारत के बीच के अन्य लंबित मुद्दों का समाधान किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़