यांगून हवाई अड्डे पर बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान रनवे पर फिसला, 11 लोग हुए घायल

bangladesh-plane-skidded-at-rangoon-airport-in-bad-weather

फेसबुक पर डाली गयी फोटो में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान रनवे के किनारे घास पर फिसला हुआ दिखायी दिया। एएफपी के फोटोग्राफर ने एक घायल महिला को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस की तरफ ले जाते हुए देखा।

यांगून। म्यामांर में यांगून हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान के फिसलने से 11 लोग घायल हो गये। शहर में भयंकर तूफान आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। फेसबुक पर डाली गयी फोटो में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स का विमान रनवे के किनारे घास पर फिसला हुआ दिखायी दिया। एएफपी के फोटोग्राफर ने एक घायल महिला को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस की तरफ ले जाते हुए देखा। 

नाम नहीं बताने की शर्त पर एएफपी को हवाई अड्डे पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पायलट, एक विमान परिचारिका और नौ यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार 6 बजकर 50 मिनट पर विमान उतरते वक्त रनवे पर फिसल गया। यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन घोषणा की है कि भारी बारिश के चलते ‘अगले आदेश तक रनवे पर परिचालन’ स्थगित कर दिया गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़