रोहिंग्या शरणार्थियों को जल्द वापस ले म्यामां सरकारः हसीना

Bangladesh PM urges Myanmar to take back Rohingya Muslims
[email protected] । May 25 2018 7:29PM

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि बांग्लादेश ने मानवीय आधार पर करीब 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण दी है लेकिन वह चाहता है कि म्यामां सरकार यथाशीघ्र उन्हें वापस ले।

शांतिनिकेतन। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि बांग्लादेश ने मानवीय आधार पर करीब 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण दी है लेकिन वह चाहता है कि म्यामां सरकार यथाशीघ्र उन्हें वापस ले। हसीना ने यहां बांग्लादेश भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ''ग्यारह लाख शरणार्थी बांग्लादेश आए हैं। हमने मानवीय आधार पर उन्हें शरण दी है। हम चाहते हैं कि ये यथाशीघ्र लौटें। हम चाहते हैं कि म्यामां सरकार उन्हें वापस लें।’’

उन्होंने कहा, ''हमारी 16 करोड़ की जनसंख्या है। यदि जरूरी हुआ तो हम उनके (रोहिंग्याओं के) साथ अपना खाना भी साझा करेंगे।’’ संयुक्त राष्ट्र के अनुसार म्यामां के रखाइन प्रांत में बिगड़ती हिंसा से उत्पन्न मानवीय संकट ने लाखों रोहिंग्याओं को सीमा पार कर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में जाने के बाध्य किया। पिछले साल अगस्त से इस अप्रैल तक रोहिंग्याओं के लगातार आने से यह न केवल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता शरणार्थी संकट बन गया है बल्कि कॉक्स बाजार में शरणार्थियों की भारी तादाद अब दुनिया में सबसे अधिक घने क्षेत्रों में से एक हो गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़