तस्करी करने वाले उ. कोरिया के राजनयिक को बांग्लादेश ने निकाला

[email protected] । Aug 8 2016 4:59PM

दस लाख से ज्यादा सिगरेटों और इलेक्ट्रिक उपकरणों को तस्करी कर जहाज के जरिए देश में ला रहे उत्तर कोरिया के एक राजनयिक को बांग्लादेश ने देश निकाला दे दिया है।

ढाका। दस लाख से ज्यादा सिगरेटों और इलेक्ट्रिक उपकरणों को तस्करी कर जहाज के जरिए देश में ला रहे उत्तर कोरिया के एक राजनयिक को बांग्लादेश ने देश निकाला दे दिया है। ढाका के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। ढाका स्थित उत्तर कोरियाई दूतावास में प्रथम सचिव हान सोन इक ने लगभग पांच लाख डॉलर कीमत के उत्पादों की जानकारी सीमाशुल्क विभाग को नहीं दी थी। इस वजह से उन्हें देश छोड़कर जाने को कहा गया।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री शाहिदुल हक ने इस खबर की पुष्टि की है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक राजनयिक को आज भी देश छोड़कर जाने को कहा गया है। हक ने बताया, ‘‘राजनयिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण हमने उत्तर कोरिया से उन्हें वापस बुलाने को कह दिया है।’’ एक वरिष्ठ सीमा-शुल्क अधिकारी ने एएफपी को बताया कि उत्तर कोरियाई अधिकारी ने इस महीने की शुरूआत में अपनी राजनयिक शक्ति का इस्तेमाल कर उत्पादों का आयात किया था। माना जा रहा है कि इन्हें कालाबाजारी के लिए लाया गया था। बांग्लादेश सीमा शुल्क विभाग में खुफिया प्रमुख मोईनुल खान ने बताया, ‘‘राजनयिक ने जानकारी दी थी कि उनके कार्गो में भोजन और सॉफ्ट ड्रिंक हैं। लेकिन जब हमने कार्गो को खोला तो पाया कि उसमें महंगी सिगरटें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिनकी लागत 16 लाख टका है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बाजार में इनकी उत्पादों की कीमत 3.5 करोड़ टका (4,30,000 अमेरिकी डॉलर) है। हमें संदेह है कि वे इन उत्पादों को स्थानीय तस्कर गुटों को बेचने के लिए लाए थे।’’ पिछले साल मार्च में एक अन्य उत्तर कोरियाई राजनयिक ढाका हवाईअड्डे पर 17 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत के 27 किलो स्वर्ण की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। उसे माफी मांगनी पड़ी थी। 2012 में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अन्य उत्तर कोरियाई राजनयिक के पास से अवैध वाइन बरामद की थी। उस राजनयिक पर 25 लाख टका जुर्माना लगाया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़