बराक ओबामा करेंगे शिकागो लॉ स्कूल का दौरा

[email protected] । Apr 7 2016 12:25PM

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रतिष्ठित शिकागो लॉ स्कूल का दौरा करेंगे जहां कभी वह स्वयं पढ़ाया करते थे। इस दौरान वह छात्रों और शिक्षकों से मिलकर इस बात पर चर्चा करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के उम्मीदवार मेरिक गारलैंड का चयन करना किस प्रकार उचित है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रतिष्ठित शिकागो लॉ स्कूल का दौरा करेंगे जहां कभी वह स्वयं पढ़ाया करते थे। इस दौरान वह छात्रों और शिक्षकों से मिलकर इस बात पर चर्चा करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के उम्मीदवार मेरिक गारलैंड का चयन करना किस प्रकार उचित है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओबामा उस विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे जहां 2004 में अमेरिकी सीनेट में चुने जाने से पहले वह संवैधानिक कानून विषय के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ लेक्चरर के तौर पर कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि ओबामा सुप्रीम कोर्ट की महत्ता, उसकी सत्यनिष्ठा और देश की न्यायिक प्रणाली पर चर्चा करेंगे। वह यह भी बताएंगे कि प्रमुख जज मेरिक गारलैंड किस प्रकार सुप्रीम कोर्ट में चयन के योग्य हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ने ओबामा से कहा था कि वह चुनावी वर्ष में सुप्रीम कोर्ट के जज को नामित करने का निर्णय नहीं लें लेकिन इसके बावजूद ओबामा ने गारलैंड को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया। उन्होंने भारतीय अमेरिकी श्री श्रीनिवासन की तुलना में गारलैंड को तरजीह दी।डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील के प्रमुख जज गारलैंड (63) को जस्टिस अंटोनिन स्कैलिया के फरवरी में अचानक निधन के कारण सुप्रीम कोर्ट में पद रिक्त होने के बाद नामित किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़