किम-ट्रंप की बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने संस्मरण सिक्का जारी किया

Before the Kim-Trump meeting, White House released a memorial coin
[email protected] । May 22 2018 9:24AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने एक संस्मरण सिक्का जारी किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने एक संस्मरण सिक्का जारी किया है। यह सिक्का व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी ने कल जारी किया। इस सिक्के में उत्तर कोरिया के नेता किम को ‘सर्वोच्च नेता’ बताया गया है और शिखर बैठक को शांति वार्ता के तौर पर वर्णित किया गया है। ट्रंप और किम के बीच यह बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी है। 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने बैठक को रद्द करने की धमकी दी थी और आरोप लगाया था कि अमेरिका एकतरफा परमाणु हथियारों को छोड़ने की मांग कर रहा है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई थी। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह शिखर बैठक की तैयारियां कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़