US President Election: बाइडेन ने की फिर चुनाव लड़ने की घोषणा, 3 मिनट का वीडियो जारी कर कही ये बात

Biden
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 25 2023 4:33PM

80 साल के बाइडेन ने कहा कि उनकी उम्र शासन करने की उनकी क्षमता को बाधित नहीं करेगी। आज जारी किए गए एक वीडियो में जो बाइडेन ने अगले साल के मुकाबले को "रिपब्लिकन अतिवाद के खिलाफ लड़ाई" के रूप में वर्णित किया।

संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी डिप्टी कमला हैरिस ने मंगलवार को औपचारिक रूप से एक वीडियो में 2024 के फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जिसे दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। 80 वर्षीय राष्ट्रपति ने मतदाताओं से उन्हें अपने काम खत्म करने का एक और मौका देने के लिए कहा है।  80 साल के बाइडेन ने कहा कि उनकी उम्र शासन करने की उनकी क्षमता को बाधित नहीं करेगी। आज जारी किए गए एक वीडियो में जो बाइडेन ने अगले साल के मुकाबले को "रिपब्लिकन अतिवाद के खिलाफ लड़ाई" के रूप में वर्णित किया। बाइडेन ने कहा कि उन्हें राष्ट्र के चरित्र को बहाल करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को पूरी तरह से महसूस करने के लिए और समय की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका स्वतंत्र, मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध : US Air Force official

राष्ट्रपति ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जब मैं चार साल पहले राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा हुआ था। उस वक्त मैंने कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं। बाइडेन ने अपने 3 मिनट के वीडियो की शुरुआत 2020 में व्हाइट हाउस पर ट्रंप समर्थकों के हमले से होती है। इसके बाद वो अपनी स्पीच शुरू करते हैं। बाइडेन ने अपने वीडियो में ट्रंप के समर्थकों को चरमपंथी बताया। 2020 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले भी उन्होंने ऐसे ही 25 अप्रैल को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। मीडिया से बात करते हुए बाइडने ने इससे पहले कहा था कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मैं फिर चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं। मैं जल्द ही इसकी घोषणा कर दूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़