बॉलीविया के राष्ट्रपति पितृत्व जांच के लिए सहमत

बॉलीविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका से विवाद को सुलझाने के लिए पितृत्व जांच कराने की इच्छा जाहिर की है। मोराल्स की पूर्व प्रेमिका ने उन्हें अपने बच्चे का पिता बताया है।

ला पाज। बॉलीविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका से विवाद को सुलझाने के लिए पितृत्व जांच कराने की इच्छा जाहिर की है। गौरतलब है कि मोराल्स की पूर्व प्रेमिका ने उन्हें अपने बच्चे का पिता बताया है, जिससे उन्होंने इनकार किया है। अखबारों में मोराल्स के वकील के हवाले से छपी खबरों में यह बात कही गई है।

देश की एक अदालत ने यह आदेश दिया कि राष्ट्रपति को अपनी पूर्व प्रेमिका गैब्रिएला जपाटा के उन दावों का जवाब देने के लिए जांच से गुजरना होगा, जिसमें उन्होंने उसके बच्चे का वास्तविक पिता होने से इनकार किया है। अखबार पैगिना सीएते ने उनके वकील गैस्टन वेलासकुएज के हवाले से लिखा है, ‘‘इवो मोराल्स एक नागरिक हैं जो कानून का सम्मान करते हैं और अगर अधिकारी उन्हें तलब करते हैं तो वह जांच में जरूर शामिल होंगे।’’ जपाटा फिलहाल धनशोधन, गबन और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोप में जेल की सजा काट रही हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़