ब्रिटिश विदेश मंत्री ने न्यूजीलैंड के अभिवादन के तरीके पर ली चुटकी

Boris Johnson jokes traditional Maori greeting could start Glasgow pub fight
[email protected] । Jul 24 2017 12:49PM

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि यहां का पारंपरिक अभिवादन माओरी किसी अन्य स्थान पर टकराव की स्थिति जैसा प्रतीत हो सकता है।

वेलिंग्टन। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि यहां का पारंपरिक अभिवादन माओरी किसी अन्य स्थान पर टकराव की स्थिति जैसा प्रतीत हो सकता है। जॉनसन अपने देश के पूर्व उपनिवेश रहे न्यूजीलैंड के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं। यह दो दिवसीय यात्रा एक ऐसे समय पर हो रही है, जब यूरोपीय संघ छोड़ने की तैयारी कर रहे ब्रिटेन के वैश्विक संबंध एक नया आकार ले रहे हैं।

एजेंडे से जुड़े मुद्दों में व्यापार, विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है। उन्होंने कईकोउरा नामक पर्यटन शहर की भी यात्रा की। यहां गत नवंबर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और दो लोगों की जान चली गई थी। जॉनसन ने इस शहर के लोगों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने भूकंप के बाद वहां फंसे 200 ब्रिटेनवासियों समेत बहुत से पर्यटकों की देखभाल की। इसके साथ ही उन्होंने माओरी अभिवादन (होंगी) सिखाने के लिए भी उनका शुक्रिया अदा किया। इस अभिवादन में लोग अपनी नाक से सामने वाले की नाक दबाते हैं। टकराव जैसी स्थिति में एक दूसरे की आंख में आंख डालकर खड़े हो जाने वाली स्थिति का हवाला देते हुए जॉनसन ने चुटकी ली और कहा, ‘‘मुझे लगता है कि परिचय के लिहाज से यह एक खूबसूरत तरीका है। हालांकि ग्लासगो के किसी पब में इसे गलत समझा जा सकता है।’’ जॉनसन ने कहा कि यह उनकी पहली न्यूजीलैंड यात्रा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़