कोल्ड वॉर के दौरान तैयार किया गया ब्रिटेन का ऑपरेशन पायथन एक्टिव, रॉयल फैमिली को सेफ जगह पर किया जाएगा शिफ्ट

कोल्ड वॉर के दौरान तैयार किया गया ऑपरेशन पायथन का प्लान ब्रिटेन में एक्टिव हो गया है। सबसे पहले महारानी और रॉयल फैमिलि के दूसरे सदस्यों को सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा। बम अटैक की स्थिति में 4 हजार नौकरशाह भी सीक्रेट लोकेशन पर रहेंगे। बम अटैक के दौरान सरकार को बचाए रखने की भी तैयारी की गई है।
रूस यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमले के कारण उसके कई बड़े शहर तबाह हो चुके हैं। बेशक ये युद्ध यूक्रेन और रूस के बीच हो रहा हो लेकिन इस पर पूरी दुनिया की नजर इस पर टिकी है। रूस यूक्रेन की जंग के बीच एटमी युद्ध पर ब्रिटेन के सीक्रेट प्लान का खुलासा हुआ है। न्यूक्लियर वॉर की स्थिति के लिए ऑपरेशन पायथन एक्टिव कर दिया गया है। महारानी समेत रॉयल फैमिली को सेफ जगह पर ले जाने का प्लान भी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के नये वेरिएंट ने विश्व को फिर संकट में डाला! चीन में मौत का सिलसिला शुरू, अमेरिका में भी लॉकडाउन लगने की उम्मीद
कोल्ड वॉर के दौरान तैयार किया गया ऑपरेशन पायथन का प्लान ब्रिटेन में एक्टिव हो गया है। सबसे पहले महारानी और रॉयल फैमिलि के दूसरे सदस्यों को सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा। बम अटैक की स्थिति में 4 हजार नौकरशाह भी सीक्रेट लोकेशन पर रहेंगे। बम अटैक के दौरान सरकार को बचाए रखने की भी तैयारी की गई है। 1968 में फाइनल हुए प्लान का पांच दशक के बाद खुलासा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन संकट: पश्चिम ने रूस से बंद नहीं की कच्चे तेल की खरीद, लेकिन भारत पर व्यापार प्रतिबंधित करने के लिए बना रहा है दबाव
1950 के दशक में इसकी योजना बनी और 1968 में इसे फाइनल कर दिया गया। समय समय पर इसको अपडेट किया गया। अब पांच दशक बाद इस प्लान का खुलासा हुआ है। हमले के बीच सरकार कैसे ऑपरेट करेगी सीक्रेट दस्तावेज में इसकी एक एक डिटेल मौजूद है। हमले के दौरान सरकार कैसे चलती रहे इसके लिए डिटेल प्लान रेडी है। रॉयल फैमिली और सरकार से जुड़े अहम लोगों को फ्लोटिंग बंकर में रखा जाएगा। इसके साथ ही किसी विशेष जहाज को बंकर बनाकर स्कॉटलैंड के तटीय इलाकों में रखा जा सकता है। ये जहाज लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहेगा ताकी इसे ट्रेस नहीं किया जा सके। इसलिए इसे फ्लोटिंग बंकर कहा जाता है।
अन्य न्यूज़












