BBC documentary: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बताया शर्मनाक, कहा- PM मोदी को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा

British MP Bob Blackman
creative common
अभिनय आकाश । Jan 27 2023 3:22PM

ब्रिटिश सांसद ने इसे पीएम मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। बता दें कि ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन 25 जनवरी को कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के 33 साल पूरे होने के अवसर पर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरे देश में विवाद मचा है। जहां केरल में कांग्रेस की ओर से इस स्क्रिनिंग की गई वहीं जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाए जाने को लेकर घमासान मचा है। वहीं अब बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की तरफ से ब्रिटेन की तरफ से भी टिप्पणी सामने आई है। ब्रिटेन के संसद परिसर में सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत के प्रधानमंत्री पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक, प्रोपगेंडा करार दिया है। इसके साथ ही ब्रिटिश सांसद ने इसे पीएम मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। बता दें कि ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन 25 जनवरी को कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के 33 साल पूरे होने के अवसर पर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर में हिंदुओं के उत्पीड़न के बारे में भी बात की। 

इसे भी पढ़ें: छात्र संगठन ने Delhi University में बीबीसी का वृत्तचित्र दिखाने की घोषणा की

बॉब ब्लैकमैन एमपी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा: "इस जगह पर मेरे जैसे बहुत कम सांसद हैं जो आपका मामला रखते हैं। हिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदू नरसंहार की सालगिरह के कार्यक्रम में बात की। फिर उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल अपमानजनक  प्रोपगेंडा है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी पर के मान को ठेस पहुंचाने के रूप में इसे वर्णित किया जा सकता है। जब आप इसे देखते हैं तो मैं आपको इसे देखने से पहले आपको शांत करने के लिए कुछ गोलियां लेने की सलाह देता हूं। यह गुजरात 2002 के दंगों पर शुरू होता है और एक ट्रेन के रूप में इसका उल्लेख करता है हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रहे लोगों में आग लग गई लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया कि ट्रेन की गाड़ी में ईंधन डाला गया था और हिंदुओं की हत्या करने की कोशिश कर रहे लोगों ने आग लगा दी थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़