स्वर्ण मंदिर मामले पर ब्रिटेन की सिख सांसद ने दिया विवादित बयान, जमकर हो रही आलोचना

British Sikh MP under fire for deleted twBritish Sikh MP under fire for deleted tweet on Golden Temple deatheet on Golden Temple death

स्वर्ण मंदिर मामले में किए गए ट्वीट को लेकर ब्रिटेन की सिख सांसद की आलोचना की गई है।ब्रिटिश आव्रजन अधिवक्ता हरजाप भंगल द्वारा स्वर्ण मंदिर में शनिवार को हुई कथित बेअदबी की घटना संबंधी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने उनके इस संदेश पर सहमति जतायी कि यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी घटना थी।

लंदन। ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डालने के संबंध में किए गए ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सांसद ने अपने ट्वीट को हटा दिया। गिल ने ट्वीट में स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति की हत्या के पीछे एक हिंदू आतंकवादी का हाथ होने की ओर इशारा किया था।

इसे भी पढ़ें: ओमिक्रोन से डरे डोनाल्ड ट्रंप, Covid-19 की बूस्टर खुराक लेने का किया दावा

ब्रिटिश आव्रजन अधिवक्ता हरजाप भंगल द्वारा स्वर्ण मंदिर में शनिवार को हुई कथित बेअदबी की घटना संबंधी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने उनके इस संदेश पर सहमति जतायी कि यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी घटना थी। गिल ने जिस ट्वीट को आलोचना के बाद हटाया उसमें कहा गया था, हिंदू आतंकवादी को स्वर्ण मंदिर में सिखों के खिलाफ हिंसा के कृत्य से रोक दिया गया। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भी इस ट्वीट की निंदा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़