ग्रेनेड हमले में बुरूंडी के मानवाधिकार मंत्री घायल

[email protected] । Apr 25 2016 10:46AM

बुरूंडी के मानवाधिकार मंत्री मार्टिन निव्याबंदी और उनकी पत्नी बुजुम्बुरा में एक गिरजाघर से बाहर निकलते समय एक ग्रेनेड हमले में घायल हो गए।

नैरोबी। बुरूंडी के मानवाधिकार मंत्री मार्टिन निव्याबंदी और उनकी पत्नी बुजुम्बुरा में एक गिरजाघर से बाहर निकलते समय एक ग्रेनेड हमले में घायल हो गए। शहर के मेयर फ्रेडी एमबॉनिम्पा ने रविवार को बताया, ‘‘न्याकाबिगा स्थित ‘हीलिंग ऑफ सोल्स’ गिरजाघर की पार्किंग में एक ग्रेनेड से हमला किया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘विस्फोट में मार्टिन और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं हैं जबकि उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें थोड़ी बहुत चोटें आईं और उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’ मेयर ने बताया कि हमले के पीछे ‘‘सशस्त्र अपराधियों’’ का हाथ है। बुरूंडी में राष्ट्रपति पीएरे एनकुरूंजिजा के खिलाफ सक्रिय विद्रोही समूहों के सदस्यों को ‘‘सशस्त्र अपराधी’’ कहा जाता है। एनकुरूंजिजा के तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के फैसले के बाद बुरूंडी में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। एनकुरूंजिजा जुलाई 2015 में ये चुनाव जीतने में सफल रहे। हिंसक घटनाओं में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 2,70,000 लोगों ने देश छोड़ दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़