मेक्सिको में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत; 32 घायल

Bus carrying pilgrims crashes in Mexico, 19 killed
मेक्सिको में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे 19 लोगों की मौत हो गई है।सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि शुक्रवार को बस चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस स्टेट ऑफ मेक्सिको में एक इमारत से टकरायी। बस पश्चिमी मिचोआकन से चलमा की ओर जा रही थी।

मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में एक धार्मिक स्थल पर तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि शुक्रवार को बस चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस स्टेट ऑफ मेक्सिको में एक इमारत से टकरायी। बस पश्चिमी मिचोआकन से चलमा की ओर जा रही थी। रोमन कैथोलिक तीर्थयात्री सदियों से इस शहर में जाते रहे हैं। घायल यात्रियों की हालत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़