California में जाति आधारित भेदभाव पर प्रतिबंध की मांग वाला विधेयक पास, किसी ने बताया जीत तो किसी ने कहा काला दिन

California
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 29 2023 6:09PM

कैलिफ़ोर्निया राज्य सीनेट ने पहले इस कानून को अपनी मंजूरी दे दी थी, जिससे कैलिफ़ोर्निया अपने भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को एक सुरक्षित श्रेणी के रूप में शामिल करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बनने की ओर अग्रसर हो गया।

अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफोर्निया राज्य की सदन में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित किया गया है। जब 28 अगस्त को कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा ने एसबी 403 विधेयक को मंजूरी दी तो कैलिफोर्निया जाति-विरोधी भेदभाव विधेयक वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया। भेदभाव-विरोधी कानूनों में संशोधन करने के लिए बनाए गए इस कानून का उद्देश्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों के खिलाफ पूर्वाग्रह का प्रतिकार करना है। कैलिफ़ोर्निया राज्य सीनेट ने पहले इस कानून को अपनी मंजूरी दे दी थी, जिससे कैलिफ़ोर्निया अपने भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को एक सुरक्षित श्रेणी के रूप में शामिल करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बनने की ओर अग्रसर हो गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को कुचलने के लिए तैयार हो जाओ...किम जोंग उन ने सेना को दे दिया बड़ा निर्देश

बिल के प्रायोजक, कैलिफोर्निया राज्य सीनेटर आयशा वहाब ने संगठनों और कंपनियों के भीतर जाति से जुड़े भेदभाव को रोकने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में कहा था कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि संगठन और कंपनियां अपनी प्रथाओं या नीतियों में जातिगत भेदभाव को शामिल न करें और ऐसा करने के लिए हमें यह स्पष्ट रूप से स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि जाति के आधार पर भेदभाव कानून के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें: रामास्वामी ने जरूरत पड़ने पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिया

यदि पारित हो जाता है, तो कैलिफ़ोर्निया इस तरह के कानून के माध्यम से जातिगत भेदभाव को संबोधित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य बनकर एक मिसाल कायम करेगा। समानता और निष्पक्षता की वकालत करने वाले समूहों के समर्थन से इस विधेयक को समर्थन मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़