कैलिफोर्निया जंगल की आग से पूरी तरह उबरने में लगेंगे कुछ साल

California will take some years recover completely the forest fire

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में इस महीने के शुरू में लगी विनाशकारी आग से उबरने में वर्षों लग सकते हैं।

संतारोसा (अमेरिका)। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में इस महीने के शुरू में लगी विनाशकारी आग से उबरने में वर्षों लग सकते हैं। इस आग से कम से कम 8,900 इमारतों को नुकसान पहुंचा था और 42 लोग मारे गये थे। यह बात सोनोमा काउंटी के अधिकारियों ने कही।

शेरिफ रॉब गिओरडानो ने कहा, ‘‘हम इन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते और यह आपको अहसास कराती है कि जब इस तरह की घटना होती है तो आप दुनिया में कितने छोटे हैं।’’ आग आठ अक्तूबर को लगी थी जिसके कारण 100,000 लोगों को वहां से अन्यत्र भेजना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़