उत्तर सिनाई में कार बम विस्फोट से सात व्यक्तियों की मौत

Car bomb kills seven civilians in Egypt''s North Sinai: army
[email protected] । Jul 25 2017 2:34PM

उत्तर सिनाई में एक सैन्य नाके पर हुये कार बम विस्फोट में दो बच्चों समेत सात नागरिकों की मौत हो गयी। उक्त जानकारी मिस्र की सेना ने दी। मिस्र की सेना की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई।

काहिरा। उत्तर सिनाई में एक सैन्य नाके पर हुये कार बम विस्फोट में दो बच्चों समेत सात नागरिकों की मौत हो गयी। उक्त जानकारी मिस्र की सेना ने दी। मिस्र की सेना की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार यह विस्फोट सैन्य नाके से करीब 200 मीटर दूर उस समय हुआ, ‘‘जब मिस्र के एक सैनिक ने एक वाहन को रोकने के लिये टैंक का प्रयोग किया।’’

बयान में विस्फोट के समय बताये बगैर कहा गया कि मृतकों में तीन व्यक्ति, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं, जो विस्फोट के दौरान वहां मौजूद थे। सेना के प्रवक्ता ने बयान में बताया, ‘‘यह विस्फोट बहुत बड़ा था। इसमें करीब 100 किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक लगाया गया था।’’

उल्लेखनीय है कि इस समय मिस्र की सेना इस्लामिक स्टेट समूह के एक स्थानीय सहयोगी से जूझ रही है, जिसने सिनाई में एक घातक हमला किया था और सुरक्षा बलों के सैंकड़ों कर्मियों की हत्या कर दी थी। दिसंबर से अभी तक, इस्लामिक स्टेट समूह ने काहिरा सहित मिस्र के अन्य हिस्सों में ईसाइयों को निशाना बनाया है और समुदाय के दर्जनों सदस्यों की हत्या कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़