सोमालिया की राजधानी के पास कार धमाका, चार की मौत

car-explosion-near-somalia-s-capital-four-killed
[email protected] । Jan 19 2020 12:40PM

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दिरहमान अदन ने बताया कि धमाका राजधानी मोगादिशु से 30 किलोमीटर पश्चिम में अफ्गोया शहर में हुआ और इस धमाके में चार लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कई तुर्की के नागरिक शामिल हैं।

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के नजदीक शनिवार को सड़क पर काम कर रहे तुर्की के इंजीनियर को निशाना बनाकर किए गए कार धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है जिसकी हाल के हफ्तों में सोमालिया और केन्या में गतिविधियां बढ़ी हैं।

इसे भी पढ़ें: मुशर्रफ के आत्मसमर्पण के बाद ही उच्चतम न्यायालय उनकी अर्जी सुनेगा

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दिरहमान अदन ने बताया कि धमाका राजधानी मोगादिशु से 30 किलोमीटर पश्चिम में अफ्गोया शहर में हुआ और इस धमाके में चार लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कई तुर्की के नागरिक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नियंत्रण रेखा से सटे गांवों पर गोलाबारी

प्रत्यक्षदर्शी मुहिदीन युसूफ ने बताया, ‘‘ यह बहुत बड़ा धमाका था, जिसकी वजह से तुर्की के इंजीनियर द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वह अफ्गोया में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे।’’उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राजधानी मोगादिशु में 28 दिसंबर को कार धमाका हुआ था, जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई थी।

US-China Trade Deal से किसको होगा फायदा ? जानिये इस समझौते की मुख्य बातें

All the updates here:

अन्य न्यूज़