Hongkong में कार्गो विमान रनवे से फिसला, दो की मौत; ढाका एयरपोर्ट पर आग से लाखों डॉलर का नुकसान

 AirACT
प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Oct 20 2025 11:18PM

एशिया के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर हुई हालिया घटनाओं ने हवाई सुरक्षा और कार्गो संचालन पर गहरी चिंताएँ उत्पन्न की हैं। हांगकांग में एक कार्गो विमान दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई, वहीं ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग से लाखों डॉलर के निर्यात माल को भारी नुकसान हुआ है। इन हादसों ने क्षेत्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों की तत्काल समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया है।

हांगकांग में सोमवार की सुबह एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 3:50 बजे हुई, जब दुबई से आ रहा बोइंग 747 विमान लैंडिंग प्रयास के दौरान नियंत्रण खो बैठा।

मौजूद जानकारी के अनुसार, विमान में चार क्रू सदस्य सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के ग्राउंड वाहन में सवार दो लोग घटना में मृत पाए गए हैं। गौरतलब है कि हांगकांग एयरपोर्ट एशिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और इस घटना के बाद इसके तीन में से एक रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

फोटो में देखा गया कि विमान का पिछला हिस्सा, जिसमें टेलफिन शामिल है, पानी में डूबा हुआ था। विमान 32 वर्ष पुराना है और इसे तुर्की की कार्गो एयरलाइन AirACT द्वारा एमिरेट्स के लिए संचालित किया जा रहा था। उड़ान संख्या EK9788 के तहत यह दुबई अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। एमिरेट्स ने पुष्टि की है कि क्रू सुरक्षित हैं और विमान में कोई कार्गो नहीं था।

बता दें कि हांगकांग एयरपोर्ट के 27 वर्षों के इतिहास में यह सबसे गंभीर हादसों में से एक माना जा रहा है। 1999 में चीन एयरलाइंस का एक विमान तूफान के दौरान रनवे से फिसलकर उल्टा गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। मौजूदा घटना उस हादसे की याद दिलाती है, जब पुराने कैई टक एयरपोर्ट पर एक 747 रनवे के पार पानी में गिर गया था और कई लोगों को चोटें आई थीं।

इसी बीच, ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को कार्गो क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिसमें देश के टॉप वस्त्र निर्यातकों के माल को भारी नुकसान हुआ। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, इस आग से व्यापार को लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है। आग ने हवाई अड्डे के संचालन को अस्थायी रूप से बाधित कर दिया, और रविवार को भी दमकल एवं प्रशासनिक टीम नुकसान का आकलन कर रही है। मौजूदा परिस्थितियों में हवाई सुरक्षा और कार्गो संचालन पर यह घटनाएँ गंभीर चिंता का विषय हैं और इनके प्रभाव की समीक्षा की जा रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़